राज्य सरकार ने दिनांक 13.04.15 को एक आदेश जारी करके रोडा एक्ट 1974 के तहत अधिकारियों कर्मचारियों को देय प्रोत्साहन राशि में संशोधन कर दिया है तथा इसमें उपखण्ड अधिकारी व उनके लिपिक को भी शामिल कर दिया गया है।
यह नया आदेश रीडर उपखण्ड अधिकारी लसाडिया जिला उदयपुर की मांग पर इस वेबसाईट पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
आदेश क्रमांक प 4 (8) राज/2/97 दिनांक 13.04.2015
सेव करने के लिये फोटो पर क्लीक करके राईट कलीक करें व सेव इमेज पर क्लीक करके सेव करें व उसके बाद प्रिन्ट कर लेवें।
Order No P 4 (8) Raj/2/97 Dated 13.04.15 by Revenue group
2 Department of Rajasthan Government for Incentive in RACO RODA ACT 1974