राजस्व विभाग के सरकुलरों परिपत्रों व नियमों पर आधारित मेरी एप राजरेवेन्यू ( Rajrevenue)अब गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
राजस्व विभाग राजस्थान में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके मोबाईल पर ही सभी नियम व परिपत्र उपलब्ध करवाने के उददेश्य से व आम जनता को राजस्व विभाग के नियमों से जागरूक करने के लिये राजस्व व उपनिवेशन विभाग राजस्थान से संबधित एक्ट नियम परिपत्र व अधिसूचनाओं का यह ओनलाईन संकलन प्रस्तुत किया जा रहा है।
मेरे ब्लोग से विषयवार सभी परिपत्र नियम अधिसूचनायें या अधिनियम पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने के लिये आप गुगल प्ले स्टोर पर जाकर मेरी राजरेवेन्यू एप को अपने मोबाईल में इंस्टाल कर सकते हैः-
या आपके पास मोबाईल नहीं हो तो निम्न लिंक से एप को अपने डेस्कटोप पर भी पढ सकते हैः-
अमेजन से ओनलाईन राजस्व कानुननों की पुस्तकें मंगवाने के लिये निम्न लिंक पर जायेंः-
No comments:
Post a Comment